पढ़ाई करते हुए पैसा कैसे कमाये
10वीं और 12वीं और स्नातक स्तर की पढ़ाई (Graduation) करते हुए पैसा कैसे कमाये
आज मैं आप लोगों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के ऊपर कुछ बताना चाहता हूं और यह विषय है “10वीं और 12वीं और स्नातक स्तर की पढ़ाई (Graduation) करते हुए पैसा कैसे कमाये” या पढ़ाई करते हुए पैसा कैसे कमाये,
अगर आप कक्षा 10 में कक्षा 12 में या ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपको किस तरीके से करना है, कि आपको सफलता मिले,
आप अपनी पढ़ाई करते रहिए आपको पढ़ाई छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है,
लेकिन साथ ही साथ जिस चीज में आपको रुचि/ इंटरेस्ट (interest) है वह चीज में कम से कम आधा घंटा दो उसके बाद एक घंटा दो
और उसके बाद 2 घंटे दो, रोजाना कम से कम आधा घंटा जब आपको आदत/हैबिट ( habit )जाए तो दीजिए फिर उसके बाद कम से कम एक घंटा दो रोजाना…. 15 दिन तक आप उस काम में केवल आधा घंटा दीजिए फिर 15 से 30 दिन तक उसमें आप एक/आधा घंटा दीजिए
1 महीने के बाद अपने आप को देखिए कि क्या आप दिल्ली उसमें आधा या एक घंटा दे रहे हैं अगर आप दे रहे हैं , तो उसका मतलब आपकी उसमें रुचि है
आप उसमें कुछ अच्छा कर सकते हो , 1 महीने के बाद अपना टाइम फिक्स कर दीजिए
और उसमें कम से कम एक से डेढ़ घंटा देना शुरू कीजिए अगले 1 महीने तक और अब ऐसा करने से आपके 2 महीने कंप्लीट ( complete ) हो चुके हैं अब आप अपने आप को देखे,
क्या आप 2 महीने तक उनमें अच्छे से टाइम दे रहे हो? या नहीं अगर आप दे रहे तो
इसका मतलब आपको इसमें इंटरेस्ट है, आप उसमें से 1000% सफलता मिलेगी ही मिलेगी,
अब 2 महीने पूरे करने के बाद आप उस में डेढ़ से दो घंटा देना शुरू कर दीजिए, और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं
अगर आप ऐसा करते हो तो आप अपने आप ही उसमें ज्यादा से ज्यादा टाइम देना शुरु कर दोगे, क्योंकि आपकी रूचि उसमें है,
आपको उसमें अच्छा लगता है आप उसमें लगन से काम कर रहे हो ,और ऐसा करने से अब आपके 3 महीने कंप्लीट (complete) हो जाते हैं अब 3 महीने के बाद अपने आप को ऑब्जर्व ( observe) कीजिए , अपने आप को देखिये
क्या मैं उसमें अच्छे से टाइम दे रहा है अगर आपने 3 महीने उसमें अच्छे से टाइम दिया है ,
तो अगले 3 महीने में आपको सफल/सक्सेसफुल ( successful )होने से कोई नहीं रोक सकता, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता,
पढ़ाई करते हुए पैसा कैसे कमाये
और यह मेरा आपसे वादा है यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर यह सब कुछ आपने 6 महीने तक लगातार कर लिया तो आपके अंदर
इतना आत्मविश्वास पैदा हो जाएगा कि आप किसी की आंखों में आंखें डाल कर कह सकते हो कि हां मैं सक्सेसफुल हूं , मैं सफल हूं मैंने कुछ प्राप्त / हासिल किया है
और मैं अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकता हूं मुझे कोई नहीं रोक सकता मेरे अंदर इतनी ताकत है इतनी लगन है,
और ज्यादा नहीं तो कहता दोस्तों लेकिन 1 से 2 साल के अंदर आप गिने-चुने लोगों के बीच में गिने जाने लगोगे आप अच्छे और अमीर लोगों के बीच में आने लगोगे,
आपको खुद से इतना आत्मविश्वास होगा कि – मैं अच्छा, अमीर और बड़ा आदमी बन चुका हूं ,
आपके अंदर घमंड बिल्कुल भी नहीं होगा और यहां तक कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनोगे दूसरों को प्रोत्साहित करोगे दूसरों को प्रेरित करोगे सफल होने के लिए उनका मार्गदर्शन करोगे यह रास्ता एक बहुत ही अच्छा रास्ता है,
इस पर चल कर आप अपने सपनों को अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सकते हो,
और साथ ही साथ जहां लोग नौकरी पाने के लिए बड़ी-बड़ी डिग्रियां प्राप्त करने में लगे होंगे वहां आप लोगों को नौकरी दे रहे होंगे तो इससे अच्छा और बड़ा काम कोई हो नहीं सकता तो इस रास्ते पर चलिए
और अपने आप को सफल बनाइए अपने आस-पास रहने वाले को प्रेरित कीजिए और उनके लिए प्रेरणा बनिए
धन्यवाद